मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार देर शाम डायन का आरोप लगाकर एक महिला (35) को प्रताड़ित कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इसमें महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस बाबत पीड़िता ने पड़ोस के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मोतीपुर थाना में लिखित शिकायत की है। आवेदन में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उक्त सभी आरोपित दरवाजे पर आ धमके और डायन का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की और झोपड़ी नुमा घर तोड़ दिया। यही नहीं, घर में रखी पेटी जिसमें नकदी बीस हजार रुपये, आभूषण, कपड़ा समेत अन्य सामान थे ले गए। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...