मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मोतीपुर के रतनपुरा स्थित रेलवे गुमटी संख्या 19 के पास शनिवार तड़के एक यात्री की अज्ञात ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी। उसकी पहचान सहरसा के सोनबरसा थाना क्षेत्र के गलवा निवासी शिवशंकर पासवान के रूप में हुई है। उसके पास से जेनरल टिकट बरामद हुआ। टिकट मुजफ्फरपुर से अमृतसर का है। स्थानीय लोगों की सूचना पर मोतीपुर थाने की पुलिस ने शिवशंकर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। साथ ही उसके पास से मिले मोबाइल से परिजनों को भी सूचना दी गयी। परिजन भी देर शाम मुजफ्फरपुर पहुंच गये। बताया गया कि शिवशंकर काम की तलाश में अमृतसर जा रहा था। इधर, स्थानीय लोग व पुलिस ने आशंका जताई है कि ठंड का मौसम है। गेट पर बैठा होगा। इस दौरान सुबह में झपकी आने से अनियंत्रित होकर चलती ट्रेन से गिर गय...