मुजफ्फरपुर, मई 13 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के पास एनएच 27 पर मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार चाचा व भतीजा को कुचल दिया। इसमें चाचा 55 वर्षीय अवधलाल राय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, भतीजा 25 वर्षीय ललन राय को गंभीर हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। दोनों मोतीपुर बाजार से चापाकल का सामान लेकर अपने गांव सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के गोसाईपुर लौट रहे है। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने पीछा कर उसे पानापुर नरियार थाना के समीप से पकड़ा। हालांकि, चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रक को जब्त कर मोतीपुर थाने लाई। घटना सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। जाम के कारण एनएच के दोनों ले...