मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। नप वार्ड नंबर-13 में नेता रोड स्थित एक मकान में आग से पांच लोगों की मौत के मामले में मंगलवार को मृतक ललन कुमार गुप्ता के छोटे भाई मुकेश कुमार ने मोतीपुर थाने में आवेदन देकर यूडी केस दर्ज कराया। इसमें बताया गया है कि घटने की रात वह अपने ममेरे भाई के साथ ग्राउंड फ्लोर पर सोए रहा था। शनिवार अहले सुबह करीब पांच बजे पहली मंजिल का किराएदार शोर मचाते हुए आया और कहने लगा कि ऊपर आग लगा हुआ है। तब उसने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और अपने ममेरे भाई के साथ ऊपर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गया। इसमें वह झुलस कर जख्मी हो गए। इस बीच फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पीड़ित ने बताया कि ऊपर तीन रूम बना हुआ है। इसमें दरवाजा नहीं लगा है। अंदर देखा कि एक कमरे में उसका बड़ा भाई ललन कुमार ...