मुजफ्फरपुर, नवम्बर 17 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र स्थित गन्ना अनुसंधान संस्थान केंद्र के समीप झाड़ी से सोमवार को वन विभाग की टीम ने 12 फीट के अजगर सांप का रेस्क्यू किया है। झाड़ी में अजगर मिलने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। इस दौरान संपर्क पथ पर थोड़ी देर के लिए जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर सड़क से हटाया। बताया जाता है कि एक युवक सड़क किनारे झाड़ी में गया था। इसी बीच सांप पर उसकी नजर पड़ी। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया गया। टीम के सदस्यों ने बताया कि सांप का आकार बड़ा था, इसलिए उसे नियंत्रित करने में समय लगा। रेस्क्यू पूरा होने के...