मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मोतीपुर के धूमनगर में छापेमारी के बाद पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए चार शातिरों के पास से पुलिस ने स्पेनिश कंपनी एललामा की 9 एमएम पिस्टल जब्त की है। इस पिस्टल की कीमत भारत में 12 लाख रुपये से शुरू होती है। इसकी खूबी है कि यह फंसती नहीं है, ब्रश्ट फायर में कुछ सेकेंड में ही पूरी मैगजीन खाली हो जाती है। पिस्टल के मैगजीन में 16 राउंड गोली तक लोड किया जा सकता है। मोतीपुर में बरामद स्पेनिश पिस्टल पर 1837 से 1937 लिखा है। एललामा स्पेनिश कंपनी भारत समेत अलग-अलग देशों के आर्मी के लिए पिस्टल सप्लाई करती है। भारत में सामान्य लोगों के लिए इस पिस्टल को प्रतिबंधित किया गया है। वहीं, शातिरों के पास से एक देसी स्तर की बनी 9 एमएम की पिस्टल भी जब्त हुई है, जिस पर मेड इन जर्मनी लिखा है। ग्रामीण एसपी...