मुजफ्फरपुर, फरवरी 18 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सघनपुरा यमुना राय टोला में कार्यरत शिक्षक राघवेंद्र नारायन झा की मंगलवार को कक्षा संचालन के दौरान ही मौत हो गई। वे 55 वर्ष के थे। वे कांटी थाना क्षेत्र के कुशी कांटी के रहने वाले थे। 15 वर्षों से वह उक्त विद्यालय में पदस्थापित थे। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है। वर्ग कक्ष में शिक्षक की मौत की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ स्कूल मे जुट गई। प्रभारी प्रधानाध्यापक बजरंगी कुमार पटेल ने इसकी सूचना विभाग और परिजनों को दी। खबर मिलते ही परिजन भी विद्यालय पहुंचे। फिर औपचारिकता पूरी करने के बाद परिजन शव को गांव ले गए। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि राघवेंद्र झा हर दिन की तरह मंगलवार को भी समय पर विद्यालय पहुंचे। चेतना सत्र के बाद वे वर्ग कक्ष म...