रुद्रपुर, मई 11 -- रुद्रपुर। रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के मोतीपुर में आयोजित अखण्ड नाम संकीर्तन में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने भाग लिया। उन्होंने राधा-कृष्ण के चरणों में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और संकीर्तन में भाग लेकर भक्ति रस में सराबोर हो गए। विधायक अरोरा भजन मंडली के साथ राधा नाम के संकीर्तन पर झूमते नजर आए। उन्होंने कहा कि उन्हें अखण्ड नाम संकीर्तन से विशेष लगाव है और वे ऐसे आयोजनों में नियमित रूप से शामिल होते रहते हैं। विधायक ने कहा कि दिन-रात बिना रुके चलने वाले इस संकीर्तन की दिव्यता और भव्यता देखते ही बनती है। बंगाली समाज में इसका विशेष महत्व है और इसका श्रवण करने मात्र से मन को शांति की अनुभूति होती है। उन्होंने इसे अपने आराध्य से जुड़ने का एक श्रेष्ठ माध्यम बताया।आयोजन समिति ने विधायक शिव अरोरा का स्वागत अंगवस्त्र भेंट...