मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मोतीपुर के ब्रह्मपुरा गांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में हुई डकैती के मामले में पुलिस की गलती के कारण दो कुख्यात बरी हो गए। कटरा के बकुची निवासी ललन पासवान और दरभंगा के बिशुनपुर थाना के बघला निवासी आनंद पाठक को अपर जिला सत्र न्यायाधीश नमिता सिंह के कोर्ट से बीते दो सितंबर को बरी किया गया। इसमें स्पष्ट किया है कि बैंक डकैती कांड के आईओ और सूचक बैंक मैनेजर की गवाही न्यायालय में नहीं कराई गई। पुलिस ने न्यायालय में घटनास्थल से जब्त प्रदर्श भी प्रस्तुत नहीं किया। इस कारण दोनों आरोपित बरी हो गए। बता दें कि बरी हुए ललन का नक्सली इतिहास रहा है। वह डकैती और हत्या के कांडों में भी आरोपित रहा है। आरोपितों के बरी होने के कारण इस कांड में फैसले की प्रति डीएम कार्यालय को भी भेजी गई है। अब जिल...