समस्तीपुर, सितम्बर 13 -- रोसड़ा। प्रखंड के आदर्श पंचायत मोतीपुर में नवसृजित स्वास्थ्य उपकेंद्र का शुभारंभ शुक्रवार को पंचायत सरकार भवन परिसर में किया गया। उद्घाटन मुखिया प्रेमा देवी व पीएचस प्रभारी डॉ. हरिकांत सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। नवस्थापित उपकेंद्र से अब पंचायत के ग्रामीणों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेंगी। उपकेंद्र पर नियमित रूप से एएनएम एवं चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, जिससे गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण, प्राथमिक उपचार समेत अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लोगों को मिलेगा। उद्घाटन समारोह में मुखिया प्रेमा देवी ने कहा कि लंबे समय से ग्रामीणों की मांग थी कि पंचायत में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो। उपकेंद्र खुलने से अब लोगों को छोटे-मोटे इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं पीएचसी ...