मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मोतीपुर थानेदार राजन पांडेय को हटा दिया गया है। उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है। उनकी जगह साइबर थाने से इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह को थानेदार बनाया गया है। इसके साथ ही जिले के आठ थानों में नए थानेदार बनाए गए हैं। इसमें दूसरे जिले से स्थानांतरित होकर आए आठ और जिले के अलग-अलग थानों से 10 पुलिस अधिकारियों को थानेदारी करने का मौका मिला है। एसएसपी सुशील कुमार ने थानेदारों की पोस्टिंग को लेकर आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक बोचहां थाना में पोस्टेड एसआई प्रितेश गिरि को बेला थानेदार, पुलिस केंद्र से अभिषेक कुमार वर्मा को गरहां थानेदार, कुढ़नी थाने से एसआई सरुण कुमार मंडल को गायघाट थानेदार, पुलिस केंद्र से ज्योति पासवान को पानापुर (मीनापुर) थानेदार, गायघाट थाने में तैनात श्रीकांत चौरसिय...