मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। मोतीपुर चीनी मिल की जमीन जो बियाडा को आवंटित है, उसकी 16.86 एकड़ भूमि की अवैध जमाबंदी कर उसे निजी व्यक्तियों को स्थानांतरित करने के मामले में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मंगलवार को कार्रवाई की। उन्होंने मामले में मोतीपुर की तत्कालीन अंचलाधिकारी (सीओ) रुचि कुमारी के निलंबन की अनुशंसा विभाग से कर दी है। वहीं, इस मामले में राजस्व कर्मचारी नागेंद्र प्रसाद ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर प्रपत्र क गठित करने का आदेश दिया है, ताकि उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू की जा सके। निलंबन अवधि में राजस्व कर्मचारी का मुख्यालय औराई अंचल कार्यालय निर्धारित किया गया है। आदेश जारी करते हुए डीएम ने कहा कि सरकारी कार्य में अनियमितता, लापरवाही और भ्रष्ट आचरण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी ...