मुजफ्फरपुर, मई 11 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। मोतीपुर के बाद अब मुजफ्फरपुर प्रमंडल में भी नल जल आपूर्ति 14 जगहों पर पूरी तरह ठप हो गई है। दरअसल, अनुरक्षकों (पंप चालक) ने मानदेय नहीं मिलने के कारण वार्डों में पानी की आपूर्ति बंद कर दी है। इससे संबंधित वार्डों में पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है। सभी वार्डों को मिलाकर करीब 25-30 हजार लोग प्रभावित हैं। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता की ओर से इसकी रिपोर्ट जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भेजी गई है। उन्होंने बताया कि बंदरा, कटरा, औराई और मुरौल के विभिन्न वार्डों में जलापूर्ति योजना पूरी तरह ठप है। उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी से अनुरक्षकों को मानदेय भुगतान सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है, ताकि लोगों के घरों तक दोबारा पानी की आपूर्ति की जा सके। उन्होंने बताया है कि कुछ जगहों पर मोटर में...