समस्तीपुर, अप्रैल 25 -- रोसड़ा। रोसड़ा प्रखंड का मोतीपुर पंचायत एक बार फिर अपने विकास कार्यों से राष्ट्रीय पटल पर परचम लहराया है। पंचायत की मुखिया प्रेमा देवी को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2025 से नवाजा गया है। यह सम्मान गुरुवार को मधुबनी में आयोजित पंचायती राज दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों दिया गया। इसके तहत उनके पंचायत को 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी प्रदान की जाएगी। पुरस्कार स्वरूप मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर अभिभूत मुखिया प्रेमा देवी ने हन्दिुस्तान को बताया कि यह पुरस्कार सभी पंचायतवासियों का पुरस्कार है, जिनके असीम स्नेह और सहयोग के बदौलत विकास की ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करने में हमें सफलता मिली है पंचायत के रामनारायण सिंह ने कहा कि मोतीपुर पंचायत प्रखंड, जिला व राज्य ही ...