मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर पश्चिमी अनुमंडल का मुख्यालय कार्यालय मोतीपुर और पूर्वी अनुमंडल कार्यालय कटरा में बनाने की योजना बीते 10 सालों से ही फाइलों में बंद है। इस कारण पश्चिमी अनुमंडल इलाके के सोहबगंज, पारू, मोतीपुर, देवरियाकोठी, कांटी व कुढ़नी और पूर्वी अनुमंडल इलाके के औराई, कटरा, गायघाट, मीनापुर, बोचहां के लोगों को 65 किलोमीटर तक की दूरी तय कर शहर आना पड़ता है। विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनाव तक मुख्यालय बदलने का मुद्दा उठता रहा है, लेकिन इस पर अमल नहीं हो सका। अनुमंडल कार्यालय ही नहीं पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के कोर्ट को भी मोतीपुर व कटरा में शिफ्ट करने की योजना है। कोर्ट के लिए भाड़े पर जमीन व मकान लेकर शिफ्ट करने का आदेश तक जारी हुआ, पर बात आगे नहीं बढ़ी। मोतीपुर प्रखंड कार्यालय भी बरुराज में...