बहराइच, अगस्त 12 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। मिहींपुरवा में 33 हजार की लाइन में गड़बड़ी के चलते पूरा उपकेन्द्र ठप हो गया। सोमवार की शाम पांच बजे के आसपास सवा लाख लोगों की बिजली ठप हो गई जो मंगलवार को तड़के चार बजे के बाद बहाल हो सकी। इस तरह 13 घंटे लोग बेचैन रहे। बाजार कारोबार ठप रहा। अस्पताल क्लीनिकों में मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। दरअसल कई दशक पुरानी जर्जर लाइनों को नहीं बदला जा सका है। इससे बार बार बड़े फाल्ट हो रहे हैं। कस्बेवासियों का कहना है कि हर सस्ताह यह दिक्कत उठानी पड़ रही है। इसके लिए व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन ज्ञापन तक दिया मगर नतीजा कुछ नहीं निकला। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह समस्या बनी हुई है। खराबी आने पर कोई पूर्व सूचना नहीं दी जाती है और न ही कोई स्थायी समाधान निक...