मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मोतीपुर वार्ड नंबर-13 के नेता रोड में 14 नवंबर की रात हुई अगलगी की घटना में पुलिस को एफएसएल जांच रिपोर्ट का इंतजार है। ललन कुमार गुप्ता सहित उनके छह परिजनों की मौत के मामले में यूडी केस दर्ज कराई गई थी। यह केस ललन कुमार गुप्ता के भाई मुकेश कुमार ने दर्ज कराया था। इसमें उसने पुलिस के समक्ष किसी साजिश की आशंका से इनकार किया था। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्यों को एकत्र कर जांच के लिए एफएसएल में भेजा है। इसकी रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है। मोतीपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने पर ही घटना के कारणों का पता चलेगा। इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। फिलहाल पुलिस यूडी केस के आधार पर मामले की जांच कर रही है। अगलगी में मरने वाले की संख्या हुई छह, एक की स्थिति गंभीर : इस अगलगी म...