मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। दाखिल खारिज की गलत रिपोर्ट देने में मोतीपुर अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार पर कार्रवाई होगी। उनके विरुद्ध मोतीपुर अंचलाधिकारी (सीओ) ने डीएम को रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। उन्होंने रिपोर्ट में कहा कि राजस्व कर्मचारी बेवजह आमजन को कार्यों के लिए दौड़ाते हैं और गलत रिपोर्ट देकर परेशान करते हैं। उनकी यह कार्यशैली कार्य के प्रति उदासीनता और लापरवाही को दर्शाता है। इसी आधार पर कार्रवाई करने की बात कही गई है। बताया गया कि मोतीपुर अंचल अंतर्गत ठीकहां पंचायत के बंजरिया में दाखिल खारिज वाद की जांच करने की जवाबदेही राजस्व कर्मचारी को सौंपी गई थी। उन्होंने रिपोर्ट देते हुए बताया कि खेसरा संख्या-467 का खतियानी रकबा आठ डिसमिल जमीन है। इसमें से 6.75 डिसमिल का दाखिल खारिज...