मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के अंजनाकोट गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी के भूड़कुड़वा घाट पर बुधवार को नहाने के दौरान किशोर लापता हो गया। वह मोतीपुर नप वार्ड 14 निवासी अनिल राम का पुत्र गोलू कुमार (16) है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान को लेकर श्रद्धालु नदी में नहा रहे थे। इसी दौरान किशोर और दो युवक गहरे पानी में चले गए। तीनों को डूबते देख स्नान कर रहे लोगों ने दो को बचा लिया, जबकि गोलू डूब गया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में काफी देर तक तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन कोई अता-पता नहीं चला। परिजनों का आरोप है कि सूचना पर पहुंची पुलिस खानापूर्ति कर लौट गई। गोलू के चाचा अजय कुमार राम ने बताया कि उसने सीओ एसडीओ और डीएम को घटना की जानकारी दी, लेकिन कोई पहल नहीं की गई। इधर, सीओ तर...