मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया चौक स्थित ओवरब्रिज पर मंगलवार शाम बाइकों की टक्कर में 60 वर्षीय वृद्ध महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया। यहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से जख्मी युवक को रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। वृद्ध महिला पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा सागर गांव निवासी सत्यनारायण पंडित की पत्नी सुगनाती सुगंती (60) थीं। वहीं, जख्मी युवक की पहचान कथैया थाना क्षेत्र के मोहन छपरा निवासी मानदेव पंडित के पुत्र संजीत कुमार (23) के रूप में हुई है। घटना की बाबत वृद्धा के पुत्र छोटू पंडित ने बताया कि वह अपनी बाइक से मां को लेकर वैशाली जा रहा था। इस दौ...