मुजफ्फरपुर, जून 8 -- मोतीपुर। थाना क्षेत्र के पुराने बाजार काली मंदिर के समीप एनएच 27 पर रविवार की देर शाम बस ने बाइक में ठोकर मार दी। इसमें वैशाली जिले के अफरोज आलम और जावेद अख्तर जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस टीम ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। दोनों रिश्तेदारी में जा रहे थे। बस लेकर भाग रहे चालक ने ठिकहा चौक के पास सामने से आ रही पुलिस की गाड़ी देखकर बस खड़ी कर भाग गया। कथैया पुलिस बस जब्त कर थाने ले आई। वहीं, रतनपुरा गांव के समीप एनएच 27 पर वाहन की ठोकर बाइक सवार राजेश सहनी जख्मी हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...