मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के बखरा चौक स्थित मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को राजद की ओर से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक नंदकुमार राय ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के संकल्पों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। वहीं, माई बहिन मान योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव द्वारा जनकल्याण के लिए विभिन्न घोषणाएं की गई हैं। नेता प्रतिपक्ष की घोषणाओं से घबराई सरकार उसे अमलीजामा पहनाने में जुटी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य ठप है। केवल जुमलेबाजी की जा रही है। महंगाई, बेरोजगारी, पलायन, भ्रष्टाचार, अपराध चरम पर है। इस बार के विधानसभा चुनाव में आम जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है। इस मौके पर रामेश्वर रजक, संजय ठाकुर, दास जी, रामइकबाल राय, मिथिलेश कुमार, ...