मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र की बरियारपुर दक्षिणी पंचायत के कोदरकट्टा गांव में 24 घंटे के अंदर दो अधेड़ की संदिग्ध हालत में मौत गई। दोनों के परिजनों ने आनन-फानन में शव का दाह संस्कार कर दिया। अचानक दो युवकों की मौत से गांव के लोग हतप्रभ हैं। दोनों अधेड़ के घरों के बीच 50 मीटर की दूरी है। मुखिया उदयशंकर प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह देवीलाल राय (52) का घर में संदिग्ध हालत में शव मिला। बताया जाता है कि पत्नी के साथ उसकी कहासुनी हुई थी। वहीं, शनिवार की सुबह रामबाबू राय (50) का घर में संदिग्ध हालत में शव मिला। बताया जाता है कि रामबाबू राय का पुत्र से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। मुखिया ने हार्ट अटैक से दोनों की मौत की आशंका जताई है। इधर, थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि परिजनों की ओर...