मुजफ्फरपुर, अप्रैल 10 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में गुरुवार को ठनका की चपेट में आने से गेहूं की फसल काट रहे दो किसान गंभीर रूप से झुलस गए। गंभीर हालत में परिजन और ग्रामीणों के सहयोग से मुन्नी लाल सहनी (40) और संजय सहनी (35) को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जख्मी संजय सहनी ने बताया कि दोनों लोग गेहूं की फसल काट रहे थे, तभी तेज आवाज के साथ ठनका गिर गया। उसके बाद वे दोनों बेहोश होकर खेत में गिर गए। चिकित्सक संदीप कुमार ने बताया कि दोनों खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...