मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में बीते शनिवार की देर रात चोरों ने चोरी का प्रयास किया। नकाबपोश चोरों ने कंप्यूटर आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया। चोरों की वारदात सीसीटीवी में कैद है, जिसमें तीन चोर दिख रहे हैं। सरपंच विजय साह की सूचना पर क्षेत्रीय प्रबंधक रामनाथ मिश्रा, शाखा प्रबंधक अनूप कुमार, खजांची विजय कुमार रविवार की सुबह बैंक पहुंचकर जांच की। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद दल बल के साथ बैंक पहुंचे। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा। शाखा प्रबंधक अनूप कुमार ने डीएसपी को बताया कि मेन गेट पर दो समेत दस ताला काटकर तीन चोर अंदर घुस गए और सेफ को काटने का प्रयास किया, जिसमें विफल होने पर कंप्यूटर, अलार्म, सेटअप बॉक्स को क्...