रामपुर, नवम्बर 8 -- रास्ते के मामले को लेकर दो संप्रदाय में कहासुनी के बाद विवाद हो गया। आरोप है कि एक पक्ष की महिला ने मकान की छत से पथराव करना शुरु कर दिया। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। मामले में पुलिस को तहरीर दे दी गई है लेकिन अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। घटना गुरुवार की बताई गई है। क्षेत्र के गांव मोतीपुरा में लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। बताते हैं कि एक संप्रदाय के युवक ने विभाग की ओर से जेसीबी मशीन से निकाली गई मिट्टी को अपने मकान के आगे डालकर समतल कर लिया। दूसरे संप्रदाय ने रास्ते में मिट्टी डालकर मार्ग अवरूद्ध करने का आरोप लगाया। इसी बात को लेकर दोनों संप्रदाय के लोगों में कहासुनी के बाद विवाद हो गया। मामला मारपीट तक पहुंच गया जिससे तनाव की स्थिति बन गई। आरोप है कि इसी बीच ...