साहिबगंज, मई 14 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड के मोतीपहाड़ी स्कूल परिसर के समीप श्री श्री 108 हरिनाम चौबीस प्रहर 78 वां लीला संकीर्त्तन आज बुधवार को प्रारंभ हुआI जो 17 मई तक आयोजित होगा। 17 मई को धुलाट के साथ समापन होगा। कीर्त्तन में हिन्दी दल में सरिता देवी पिपरा (गोड्डा),महंत खगेश चौधरी एवं छविलाल मनिहारी, बिनोद यादव कस्तुरी(गोड्डा) एवं बंगला दल के सुधा रानी बहरमपुर (बंगाल), भारती हांसदा गाजोल मालदा द्वारा कीर्त्तन प्रस्तुत किया जाएगा। इस मौके पर मोतीपहाड़ी कीर्त्तन समिति के सरजु प्रसाद साह, अरविंद पंडित, सुदर्शन पंडित, राजेन्द्र साह, चंदन साह, दिनेश पंडित, शंभू पंडित, कैलाश साह आदि कीर्तन को सफल बनाने में सहयोग कर रहें हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...