साहिबगंज, मई 28 -- बोरियो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मोतीपहाड़ी गांव के ग्रामीणों ने विद्युत बोर्ड के ऊर्जा मित्र नवीन कुमार को घेर कर गाली-गलौज किया। घटना की सूचना मिलने पर बोरियो थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर ऊर्जा मित्र को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा कर सुरक्षित बोरियो थाना ले गई। नवीन ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर संबंधित ग्रामीणों पर कारवाई की मांग की है। उर्जा मित्र ने आवेदन में आरोप लगाया है कि मंगलवार को वह बिजली बिल निकालने मोतीपहाड़ी गांव स्थित एक घर गया था। उसी समय उक्त व्यक्ति ने उसके साथ गाली-गलौज किया। थोड़ी देर में आस-पास के कुछ ग्रामीण आकर उसको घेर लिया। स्थिति को भांप कर उसने अपने रिश्तेदार को जानकारी दी। रिश्तेदार ने बोरियो थाना प्रभारी पंकज वर्मा को सूचना दी। थाना प्रभारी ने पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी को घटनास्थल भेजा। पुलिस...