साहिबगंज, जुलाई 14 -- तालझारी । महाराजपुर मोती झरना में स्थित मोती नाथ बाबा मंदिर श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सजधज कर तैयार है। मेले का उद्घाटन सावन की पहली सोमवारी पर बतौर मुख्य अतिथि डीसी हेमंत सती व एसपी अमित कुमार सिंह करेंगे। शिवभक्तों की सुविधा के लिए मंदिर कमेटी ने आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है। मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तकनीकी सुविधा का उपलब्ध किया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर परिसर को सीसीटीवी कैमरा से लैस किया गया है। यह मंदिर भी पहाड़ी गुफा के अंदर स्थित है। आमतौर पर बाबा के भक्त महाराजपुर में गंगा स्नान कर कांवर में जलभकर करीब चार किमी की दूरी पैदल तय कर पहाड़ी पर स्थित मंदिर पहुंच शिवलिंग पर जलाभिषेक व पूजा अर्चना करते हैं। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने ब...