धनबाद, मार्च 17 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता मोतिनगर फेज टू अपार्टमेंट निवासी व बीसीसीएल कर्मचारी सुनील कुमार पाठक की पत्नी मधु कुमारी (52) ने शनिवार को छत से कूदकर जान दे दी। घटना के बाद उन्हें धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां इमरजेंसी में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। महिला अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 501 में रहती थी। 15 मार्च की सुबह करीब साढ़े सात बजे वह छत से कूद गईं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और महिला को अस्पताल पहुंचाया। घरवालों के अनुसार महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। सेंट्रल अस्पताल के डॉक्टरों से उनका मानसिक रोग का इलाज चल रहा था। वह दवा लेती थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार महिला के सिर में गहरी चोट आई थी। इसके अलावा उनकी छाती, हाथ और...