इटावा औरैया, दिसम्बर 5 -- इटावा। जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि मोतीझील हॉस्पिटल से इंजीनियरिंग कॉलेज तक बिजली लाइन न होने से दुकानदार परेशान है। यहां बड़ी संख्या में दुकाने है लेकिन बिजली लाइन न होने से कनेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहे। जिससे न सिर्फ दुकानदार परेशान है बल्कि रात के समय अंधेरा रहने से तिमारदार व मरीजों को भी परेशानी होतीं है। ऐसे में उन्होंने जल्द से जल्द विद्युतिकरण कराये जानें की मांग की है। ज्ञापन देनें वालों में अमित वर्मा समेत अन्य दुकानदार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...