मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मोतीझील स्थित आठ दिसंबर को पेट्रोलपंप कर्मी से 3.11 लाख लूट मामले से पेट्रोलियम डीललर्स एसोसिएशन जीओबीपी के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सिन्हा ने पेट्रोलियम व्यवसायी की ओर से चिंता व्यक्त की है। दिन दहाड़े लूट के मामले में सात दिन बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी तक नहीं हो सकी है। इससे पेट्रोलियम व्यवसायी का मनोबल टूट रहा है। वहीं अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है। कहा कि उन्होंने इस संबंध में गृह विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी को भी मामले को लेकर पत्र लिखा है। उनसे बिहार के पेट्रोलपंप व्यवसायियों की सुरक्षा बढ़ाने और वारदातों में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के मोतीझील की घटना के बाद व्यवसायी सहमे हुए है। पुलिस प्रशासन व्यापारियों में व्याप्त अपराधिक घटना...