कानपुर, दिसम्बर 6 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। ईज ऑफ ट्रैवलिंग संकल्पना के तहत मेट्रो खानपान की विशेष सुविधाएं मुहैया करा रहा है। मोतीझील मेट्रो स्टेशन में वॉव मोमोज और गोल्ड्स जिम के आउटलेट का शुभारंभ किया गया। मेट्रो परिसर में अब तक 20 आउटलेट्स खुल चुके हैं। कानपुर मेट्रो प्रतिष्ठित फूड चेन और कॉमर्शियल सेवाओं को जोड़ते हुए यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रहा है। भविष्य में और भी आउटलेट्स स्थापित किए जाने की योजना है। ताकि यात्री अपने सफर के साथ मनपसंद स्वाद का आनंद भी ले सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...