मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता नगर निगम की टीम ने बुधवार को शहर के छह इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इसकी शुरुआत स्टेशन रोड से हुई। पुलिस बल व बुलडोजर के साथ निकली निगम की टीम को देखते ही फुटपाथी दुकानदारों के बीच अफरातफरी मच गई। सभी अपना-अपना सामान समेट कर इधर-उधर भागने लगे। स्टेशन रोड के बाद धर्मशाला चौक होते हुए विशेष टीम मोतीझील में पहुंची। यहां पुल के नीचे पार्किंग स्थल को खाली कराया गया। वहां मौजूद फुटपाथी दुकानदारों को खदेड़ा गया। साथ ही बुलडोजर से सात अस्थायी फुटपाथी दुकानों को तोड़ा गया। टीम प्रभारी मनोज कुमार ने दोबारा अतिक्रमण करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। मोतीझील मार्केट से लेकर कल्याणी चौक तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमित हिस्से को खाली कराया गया। इसके बाद जवाहरलाल रोड में अतिक्रमण...