मुजफ्फरपुर, अप्रैल 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना के मोतीझील में सर्विस वायर में शॉट सर्किट होने से पिछले 24 घंटे में दो बार आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने गुरुवार की शाम अगलगी की सूचना पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अगले दिन शुक्रवार की दोपहर भी एक साड़ी शोरूम के समीप शॉट सर्किट होने से आग लग गयी। ग्राहकों व स्थानीय दुकानदारों के बीच में अफरातफरी मच गयी। दुकानदारों ने अपने यहां से फायर एक्सटिंग्यूशर यंत्र निकालकर लाया और आग की लपटों पर स्प्रे कर उसको फैलने से रोक दिया। हालांकि, जर्जर तार की स्थिति देखकर लोगों का कहना था कि पिछले दो दिनों से आग पर काबू पा लिया जा रहा है, अगर यही घटना रात में होगी तो यह भीषण रूप ले सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...