मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नगर थाना के मोतीझील पांडेय गली में रिटायर आईपीएस डॉ. विनोद कुमार चौधरी के घर को चोरों ने निशाना बनाया है। चोर खिड़की का रॉड तोड़कर ग्राउंड फ्लौर के कमरा में घुसे। पहली मंजिल पर सोए लोगों को भनक तक नहीं लगी। चोरों ने ग्राउंड फ्लोर के तीन कमरों में रखी अलमारी व लॉकर को तोड़कर आभूषण समेत कई कागजात चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पटना से आकर डॉ. चौधरी ने नगर थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज कराई। इसमें गहने, नकद और कीमती कपड़े आदि चोरी की जानकारी दी है। उन्होंने एफआईआर में स्पष्ट नहीं किया है कि चोरी हुई संपत्ति कितने की है। शुक्रवार देर रात हुई चोरी की खबर उस समय घर वालों को हुई जब शनिवार सुबह लोग जगे। डॉ. चौधरी की बहन अनीता चौधरी उठी तो देखा कि नीचे के घर का सामान बिखड़ा ह...