मुजफ्फरपुर, जून 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के मोतीझील में सोमवार की दोपहर एक बुजुर्ग महिला की अचानक मौत हो गई। बुजुर्ग अरुणा देवी (72 वर्षीय) चंदवारा अब्दुल नगर की निवासी थी। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और बुजुर्ग के परिजनों को दी। हालांकि, मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पतोहू समवंती देवी ने बताया कि उसकी सास घिरनी पोखर में आलू-प्याज बेचती थी। बकाया पैसा का तगादा करने गई थी। इसी दौरान उनकी मौत हुई है। वहीं, इलाके में चर्चा है कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी। हालांकि, पुलिस इससे इनकार कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...