मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मोतीझील में नगर थाना के निकट स्थित एक ज्वेलरी शोरूम के आउटर में शनिवार की रात शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। शोरूम से सटे अपार्टमेंट में भी धुआं व गर्म हवा फैल गया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। शोरूम में लगे अग्निशमन उपकरण का प्रयोग आग पर काबू पाया गया। आग से किसी तरह की क्षति नहीं हुई। जिला अग्निशमन पदाधिकारी त्रिलोकनाथ झा ने बताया कि आग लगने की सूचना पर दो दमकल गाड़ी को भेजा गया था। इससे पहले ही वहां के कर्मियों ने अपने अग्निशमन उपकरणों का प्रयोग कर आग पर काबू पा लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...