मुजफ्फरपुर, मई 24 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मोतीझील में खरीदारी करने पहुंची महिला चांदनी कुमारी का महिला चोरों ने शुक्रवार को पर्स उड़ा लिया। उसमें पांच हजार नकदी व अन्य सामान था। चांदनी कुमारी के परिवार के सदस्यों ने एक महिला चोर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़ायी महिला की उम्र 55 साल के आसपास है। वह खुद को समस्तीपुर जिले की रहने वाली बता रही है। लेकिन पुलिस का मानना है कि वह यूपी की महिला चोर गिरोह की सदस्य है। उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कारवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...