मुजफ्फरपुर, सितम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मोतीझील पुल के नीचे व आसपास के एरिया में बुधवार की दोपहर अतिक्रमण हटाने पहुंची निगम की टीम को स्थानीय दुकानदारों के जोरदार विरोध का सामना करना पड़ा। हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही। आखिरकार आक्रोशित भीड़ के उग्र तेवर को देखकर निगम की टीम बिना कार्रवाई किए खाली हाथ लौट गई। दरअसल निगम की टीम मोतीझील पुल के नीचे व सड़क के आसपास से फुटपाथी दुकानदारों को हटाने के साथ ही स्थायी दुकानों के बाहर सड़क पर रखे कपड़े, पंखा व अन्य सामान को जब्त करने लगी। इसके बाद स्थानीय दुकानदार विरोध करने लगे। मौके पर भीड़ जमा हो गई और निगम की टीम की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी व हंगामा करने लगी। अधिकारियों ने समझाने-बुझाने की कोशिश की पर नतीजा सिफर रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...