मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी मोतीझील पुल के नीचे से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा। अतिक्रमित पार्किंग स्थल को खाली कराया। संबंधित स्थल पर बड़ी संख्या में कपड़ों के फुटपाथी दुकान लगाए जा रहे थे। नतीजतन वाहनों की पार्किंग में परेशानी हो रही थी। इसके बाद बनारस बैंक चौक से लेकर महिला शिल्प कला विद्यालय तक सड़क के दोनों ओर जमे अतिक्रमण का निरीक्षण किया गया। कुछ जगहों पर सड़क के किनारे फुटपाथ पर गिट्टी व अन्य निर्माण रखे मिले। मौके पर मौजूद प्रधान सहायक नूर आलम और टीम के प्रभारी मनोज कुमार ने सड़क का अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को 24 घंटे की मोहलत देते हुए जगह नहीं खाली करने पर शुक्रवार को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...