मोतिहारी, अगस्त 21 -- मोतिहारी। मोतीझील के झील-तट का पर्यटकीय दृष्टिकोण से विकास के लिए 14.99 करोड़ की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। पर्यटकीय दृष्टिकोण से विकास के लिए कुल 14,99,88,400 प्राक्कलित राशि की प्रशासनिक स्वीकृति पर्यटन विभाग बिहार पटना की ओर दी गई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रथम किस्त के रूप में चार करोड़ रुपए की राशि की निकासी व व्यय की स्वीकृति भी दी गई है।विशेष सचिव पर्यटन विभाग बिहार पटना की ओर से जारी पत्र के आलोक में डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि इस योजना का कार्यान्वयन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से किया जाएगा। इस योजना के तहत बहुद्देशीय हॉल एवं रेस्टोरेंट, घाट एवं व्यू प्वाइंट, शौचालय ब्लॉक तथा प्रवेश द्वार का निर्माण,लैंडस्कैपिंग व एमईपी सर्विसेज आदि से संबंधित कार्य किया जाना प्रस्तावित है। पर्यटन की द...