मोतिहारी, अगस्त 14 -- मोतिहारी, शहर की हृदयस्थली मोतीझील का पर्यटन के क्षेत्र में विकास किया जाएगा। इस योजना पर 14.99 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस योजना को प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है। प्रथम किस्त में चार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह व विधायक प्रमोद कुमार ने इसके लिए विशेष रूप से पहल की थी। बता दें कि मोतीझील के झील तट का पर्यटकीय दृष्टिकोण से विकास के लिए कुल 14.99 करोड़ रुपए खर्च किए करने की स्थायी वित्त समिति की बैठक में स्वीकृति की अनुशंसा की गई है। इस आलोक में पर्यटन मंत्री के स्तर से भी स्वीकृति मिल गयी है। इस योजना पर प्रथम किस्त के रूप में प्रशासनिक स्वीकृति के विरुद्ध चार करोड़ रुपए के निकासी व व्यय की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। इसके अलावा जिले के पीपराकोठी अंचल अंतर्गत पीपराकोठी झील क...