मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के मोतीझील और सरैयागंज टावर समेत कई चौराहे शुक्रवार को तीन घंटे तक जाम रहा। दोपहर में एक घंटा व शाम में दो घंटे तक सड़कों के जाम रहने से सैकड़ों गाड़ियां फंसे रहीं। जाम से निकलने के लिए बाइक सवार और पैदल जा रहे लोगों को गली और मोहल्ले का सहारा लेना पड़ा। वहीं, कारें काफी देर तक रेंगनी रहीं। कपड़ा खरीदने मोतीझील आए प्रोफेसर कॉलोनी निवासी रत्नेश कुमार ने बताया कि सड़क किनारे अवैध पार्किंग के कारण जाम लगा। वहीं, शाहू रोड निवासी स्वराज कुमार ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार को छोड़ने स्टेशन जा रहा था। जाम के कारण परेशानी हुई। ट्रेन छूटने का भी डर सता रहा था। लोगों की माने तो अघोरिया बाजार, माड़ीपुर और इमलीचट्टी समेत कई अन्य जगहों पर भी जाम में काफी देर तक फंसना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्त...