मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील ओवरब्रिज पर मंगलवार की रात एक महिला के गले से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली। इसके बाद बदमाश स्टेशन रोड की ओर भाग निकले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। बताया गया कि समस्तीपुर की रहने वाली अंजना कार से मोतीझील में खरीदारी को आई थी। रात साढ़े नौ बजे मोतीझील ओवरब्रिज पर कार लगाकर उतरी। इसी क्रम में बदमाश सोने की चेन छीन ली। घटना की सूचना के बाद सिटी एसपी भी मौके पर पहुंचे और जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...