मुजफ्फरपुर, जनवरी 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के मोतीझील ओवरब्रिज पर समस्तीपुर नंबर की कार के अंदर पति-पत्नी के बीच जमकर मारपीट हुई। कार के चारों गेट का शीशा बंद था। राहगीरों के अनुसार, कार में करीब 35 से 40 साल की उम्र का एक दंपती सवार था। पति कार की स्टीयरिंग संभाले हुए था और कार धीमी गति में थी। अचानक कार के भीतर ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। देखते-देखते बहस इतनी बढ़ गई कि कार के भीतर ही मारपीट होने लगी। हैरानी की बात यह थी कि ओवरब्रिज पर भीड़ बढ़ती जा रही थी। लेकिन, कार के अंदर मौजूद दंपती को कोई फिक्र नहीं थी। लगभग पांच मिनट तक दोनों के बीच जमकर गुत्थमगुत्थी हुई। पति स्टीयरिंग छोड़कर खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था तो पत्नी लगातार उस पर मुक्के चला रही थी। बीच सड़क पर कार के भीतर हो रही इस मारपीट को देख ...