कुशीनगर, जनवरी 23 -- कुशीनगर। प्रधानमंत्री टीबीमुक्त भारत अभियान के तहत मोतीचक ब्लॉक की 12 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है। इन गांवों को टीबी मुक्त घोषित करने के निर्धारित मापदंडों और शर्तों के अनुसार उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है। टीबीमुक्त ग्राम पंचायतों की घोषणा से पहले कई महत्वपूर्ण मानकों की जांच की गई। इनमें प्रति एक हजार की आबादी पर 30 संभावित टीबी मरीजों की जांच, प्रति एक हजार की आबादी पर एक या एक से कम टीबी के मरीज का पंजीकरण, कम से कम 60 प्रतिशत मरीजों की ड्रग सेंसिटिविटी जांच और पिछले वर्ष पंजीकृत कुल टीबी मरीजों में से 85 प्रतिशत की सफलता दर शामिल है। इसके अतिरिक्त निक्षय पोषण योजना के तहत डीबीटी (पहली किस्त) और पोषण पोटली का 100 प्रतिशत वितरण भी सुनिश्चित किया गया है। इसके आधार पर मोतीचक के 12 गांवों को टीब...