मोतिहारी, मई 13 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। स्टेशन पुनर्विकास परियोजना पर काम चलने की वजह से बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में कुछ कमी आयी है। हालांकि स्थानीय रेल अधिकारियों की तत्परता से बेहतर यात्री सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास जारी है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त वश्विस्तरीय स्टेशन नर्मिाण की प्रक्रिया शुरू है। जिसके लिए स्टेशन की पुरानी बल्डिगिं को डीमॉलीश कर दिया गया है। जिससे प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों के बैठने के लिए लगाए गए कुछ बेंच हटाये गए हैं, बावजूद इसके अभी भी पर्याप्त मात्रा में बेंच उपलब्ध है। इसके अलावें एक नम्बर प्लेटफार्म के मुख्य गेट के सामने अस्थायी यात्री प्रतीक्षालय बनाया गया है। शीतल पेयजल की कमी से परेशानी शीतल पेयजल की कमी से यात्रियों को परेशानी हो रही है, हालांकि सामान्य वाटर सप्लाई के...