पटना, जुलाई 17 -- शुक्रवार 18 जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं। पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में पीम जनसभा को संबोधित करेंगे और बिहार को सात हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की सौगात देंगे। इस मौके पर पीएम चार अमृत भारत ट्रेनों को शुभारंभ भी करने वाले हैं। रेलवे की ओर से रूट और टाइमिंग की डिटेल जानकारी जारी कर दी गई है। 18 जुलाई को जिन चार अमृत भारत ट्रेनों का शुभारंभ होने वाला है उनमें राजेंद्र नगर-नई दिल्ली, भागलपुर-गोमतीनगर(लखनऊ), दरभंगा-गोमती नगर(लखनऊ) शामिल हैं। उपरोक्त तीन अमृत भारत ट्रेन के अलावा चौथी अमृत भारत ट्रेन का भी कल शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। चौथी ट्रेन बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी। रेल अफसरों ने बताया कि इस चौथी ट्रेन के रूट तथा स्टॉपेज के संबंध में सूचना शीघ्र ही साझा की ...