मोतिहारी, जुलाई 14 -- आगामी 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं। मोतिहारी में पीएम नरेन्द्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर वे बिहार को 7196 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की 1173 करोड़ की परियेाजनाएं हैं। इसके अलावे इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की 63 करोड़ की परियेाजनाएं हैं। सबसे अधिक रेलवे की 5398 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होना है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 40 हजार लाभार्थियों को 162 करोड़ नकदी खाते में हस्तांतरित होगी। 12 हजार लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा। जबकि 61 हजार 500 स्वंय सहायता समूह को 400 करोड़ जारी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...